उत्तराखंड में कोरोना के 8 नए केस
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के आठ नए मरीज मिले इसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या तीन लाख 44 हजार 353 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार केा 13 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें आठ मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन नैनीताल, देहरादून में दो जबकि पौड़ी, अल्मोड़ा और हरिद्वार में एक एक नया मरीज मिला है। रविवार को नौ हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उत्तराखंड में संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब चल रही है। राज्यभर में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पांच कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। रविवार को कुल 42 हजार के करीब लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। इसके साथ ही राज्य में 76 लाख लोगों को एक टीके की डोज लग चुकी है। जबकि दोनों डोज लग चुके लोगों की संख्या 53 लाख को पार कर गई है।