यूकेडी पूर्व अध्यक्ष की सड़क हादसे में हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की सड़क हादसे में हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख कर पूरी घटना को एक साजिश करार दिया। ट्रक ड्राइवर के मौके से फरार होने पर सवाल उठाते हुए गहन जांच पर जोर दिया। अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने कहा कि ऋषिकेश के व्यस्ततम नटराज चौक पर हुए सड़क हादसे में सीमेंट से भरा एक ट्रक कई वाहनों को टक्कर मार देता है। इस हादसे में उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार का भी निधन हो गया है। साथ ही कई अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। इतनी चौड़ी खुली सड़क पर एक ट्रक कई गाड़ियों को टक्कर मार देता है। ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है। ऐसे में इस घटना से यही लग रहा है कि कहीं न कहीं कोई साजिश रची गई है। ऐसे में पूरे सड़क हादसे की न्यायिक जांच बजुत जरूरी हो गई है। तत्काल जांच के आदेश किए जाएं।

error: Share this page as it is...!!!!