उक्रांद केंद्रीय अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के महाधिवेशन की तैयारी शुरू हो गई हैं। सोमवार 11 सितंबर से केंद्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले दिन पूरण सिंह कठैत ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। उक्रांद केंद्रीय कार्यालय में कठैत ने नामांकन किया। नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर शाम पांच बजे तक चलेगी। 13 सितंबर को आए हुए आवेदनों की स्क्रूटनी होगी। 14 सितंबर को नाम वापसी होगी। 17 सितंबर को गैरसैंण में द्ववार्षिक महाधिवेशन में अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा। केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुनील ध्यानी ने बताया कि कठैत पहले संगठन मंत्री, महामंत्री पद पर रह चुके हैं। इससे पहले बीएसएनएल में कर्मचारी संगठन की कमान संभाल चुके हैं। 2005 में रिटायर होने क़े बाद वे उक्रांद में शामिल हुए। चुनाव अधिकारी प्रताप सिंह कुंवर और सह चुनाव अधिकारी समीर मुंडेपी ने नामांकन पत्र स्वीकार किया। इस अवसर पर विजयन्त सिंह निजवाला, महेन्द्र रावत, अशोक नेगी, राजेंद्र बिष्ट, बृजमोहन सजवाण, श्याम रमोला, विपिन रावत, अनूप पंवार, मोहन असवाल, मनीष रावत, केंद्रपाल तोपवाल, बिजेंद्र रावत, रमा चौहान, नैना लखेड़ा, उषा रमोला, पीताम्बरी देवी, पूजा गुलाटी, माया बिष्ट, रेखा शर्मा, सरस्वती बडोला, सरला भंडारी, शीला, प्रभा आदि मौजूद रहे।