15/02/2022
उजपा प्रत्याशी कनक धनै समेत दो पर मुकदमा

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के उजपा प्रत्याशी समेत दो लोगों पर कोतवाली पुलिस ने मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक निर्वाचन आयोग की टीम के उड़नदस्ता प्रभारी डा. वीरेंद्र नाथ गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के एक प्रत्याशी कनक धनै ने मतदान बूथ में मशीन के सामने खड़े होकर अपनी फोटो सोशल मीडिया में जारी कर दी। साथ ही एक वोटर ललित सक्सेना ने वोटर सेल्फी प्वाइंट में कांग्रेस प्रत्याशी के सिंबल की स्लिप फेसबुक पर अपलोड की है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। लिहाजा पुलिस ने तहरीर मिलने पर दोनों के खिलाफ धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।