उद्योग मंत्री ने किया रामनगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र का दौरा
रुड़की। उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने रामनगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र का दौरा किया। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र की जमीन को फ्री होल्ड करने, जल भराव की समस्या के समाधान की मांग उठाई। रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से रवि प्रकाश और मुकेश शर्मा, सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की ओर से हरेंद्र गर्ग और अजय जैन, भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से एनपी शुक्ला व अशोक शुक्ला ने उनका स्वागत किया। सरकार की ओर से इंडस्ट्री को समय-समय पर मिलने वाले सहयोग पर धन्यवाद दिया। उद्यमियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें इंडस्ट्रियल क्षेत्र में लीज की जमीन को फ्री होल्ड करने, जल भराव से मुक्ति के उपाय करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में अग्नि शमन की व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी जोर दिया गया। मंत्री गणेश जोशी ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। विधायक प्रदीप बत्रा ने भी अपनी ओर से उद्योगों को सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान एसी धीमान, अजय अग्रवाल, मुकेश शर्मा, मोहम्मद मुस्तकिम, विकास सिंघल, अजय भारद्वाज, मुकुल गर्ग, विजय भारद्वाज, नवीन अग्रवाल, पंकज गोयल, अजय कंसल, अजय शर्मा, इरफान अल्वी, राजीव शर्मा , नवीन गुप्ता, वीरेंद्र धीमान, पवन हांडा, अज़ीम, विनीत मित्तल आदि मौजूद रहे।