उडियारी के ग्रामीणों ने की पेयजल योजना की जांच की मांग
पिथौरागढ़(आरएनएस)। उडियारी के ग्रामीणों ने उडियारी पेयजल पंपिंग योजना में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने पेयजल योजना के जांच की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को ग्रामीण देवेंद्र सिंह ने बताया कि उडियारी गांव के लिए 13 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनाई गई थी। जनवरी 2022 से योजना ग्रामीणों के लिए शुरू कर दी गई। लेकिन दो साल के अंदर ही हालात इतने खराब हो गए कि ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। कहा कि योजना से एक-एक सप्ताह तक पानी नसीब नहीं हो रहा है, जिस गांव के लिए पेयजल योजना का निर्माण किया गया है। उसी गांव के लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। योजना का पानी उडियारी में न देकर चौकोड़ी के होटलों में बांटा जा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम जोशी से बरड़गाड़ में पंपिंग योजना की जांच करने की मांग की है। इस दौरान दीपा देवी, राजेंद्र सिंह महरा, किशन सिंह, बहादुर सिंह, गजेंद्र सिंह महरा, आनंद सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।