30/03/2022
Udhamsingh Nagar । कार की डिग्गी से अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे बरामद, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर : पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार की डिग्गी से अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे बरामद किए। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। चुनावी शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस दरऊ चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान पुलिस ने रुद्रपुर दिशा की ओर से आ रही कार को रोककर उसकी तलाशी ली। पुलिस ने कार की डिग्गी से अंग्रेजी शराब के कुल 96 पव्वे बरामद किए। पुलिस आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने अपना नाम विक्रम कुमार पुत्र किशन चंद निवासी गिद्धपुरी किच्छा बताया।