29/08/2024
उधार की रकम वापस मांगने पर बुजुर्ग को पीटा
रुड़की(आरएनएस)। गंगनहर कोतवाली को सैनिक कॉलोनी निवासी जयद्रथ कुमार ने तहरीर देकर बताया की विकास पक्ष के लोगों को करीब आठ लाख रुपये दिए थे। जिन्होंने रकम वापस नहीं करने की बात कहकर एक मकान का बैनामा करने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि 2017 के बाद आज तक रकम वापस नहीं की और न ही मकान का बैनामा कराया। विरोध करने पर आठ अगस्त को गणेश पुल के पास आरोपियों ने मारपीट कर जान से करने का प्रयास किया था। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि संदीप कुमार, सत्य प्रकाश निवासी शिव विहार कॉलोनी बहादराबाद, राम नरेश निवासी रई छपार जिला मुजफ्फरनगर, विकास निवासी कुरड़ी घायना देवबंद जिला सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।