मैं इस्तीफा देने को तैयार : उद्धव ठाकरे
मुंबई (आरएनएस)। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के जरिए जनता को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा है कि अगर एक भी विधायक उन्हें बतौर मुख्यमंत्री देखने को तैयार नहीं है, तो वे इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आज भी शिवसेना हिंदुत्व वाली पार्टी ही है।
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मैं इस्तीफ़ा देने तैयार हूं, मेरी कोई मजबूरी नहीं है , मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं। बीजेपी मुझे लगातार बुरा भला कह रही है। मुख्यमंत्री कहने के लायक नहीं कह रही है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कहती है तो मैं इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हूं। सीएम ने अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया कि अगर वे इस्तीफा दे भी देते हैं, वे अपनी जगह किसी शिवसैनिक को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।
उनका कहना है कि मेरी जगह कोई शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा तो मुझे ख़ुशी होगी। जो नाराज विधायक हैं वो आएं और बात करें। मैं मुख्यमंत्री पद छोडऩे के लिए तैयार हूं। यह मेरा नाटक नहीं है मैं आपके साथ आने तैयार हूं संख्या किसके पास कितनी है इससे मुझे मतलब नहीं। जिसके पास संख्या होती है वो जीतता है।
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना का जब प्रकोप बढ़ा तो किसी को नहीं पता था कि इस वायरस से कैसे लड़ा जाए फिर भी हम कोविड से लड़े। हम कोविड से निपटने वाले टॉप 5 मुख्यमंत्रियों में थे, अभी कई सवाल चल रहे हैं कि शिवसेना कौन चला रहा है।