उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने किया पाबौ स्टेडियम का शिलान्यास और भूमि पूजन

पौड़ी। पाबौ में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पाबौ स्टेडियम का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने छानी मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य व महाविद्यालय पाबौ के 4जी इंटरनेट सेवा संचालन का शुभारंभ किया। उच्च शिक्षा मंत्री स्व. डा. शिवानंद नौटियाल के पैतृक गांव कोठला में उनका भव्य स्मारक बनाए जाने की घोषणा भी की। कहा कि विधान सभा क्षेत्र के हर स्कूल को खेल सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। जिससे प्रतिभाओं को संसाधनों की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। कहा सरकार महिलाओं, किसानों व युवाओं के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। जिसका लाभ प्रत्येक ग्रामीण को लेना चाहिए। कहा कि सरकार प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ रही है। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने 10 लाभार्थियों को जर्सी गाय, 39 लाभार्थियों को कुकुट, 9 लाभार्थियों को आटा चक्की प्रदान की। क्षेत्र के पाली, चोपड़ा, सुंदरियूं, पपड़तोली, चौंडी सहित आसपास के कई गांवों की 500 महिलाओं को मुख्यमंत्री घस्यारी किट वितरित किए। साथ ही कई महिला मंगल दलों सामग्री खरीद के लिए और किसानों को किसान कल्याण योजना के चैक भी आवंटित किए। उन्होंने 45 ग्राम सभाओं के युवक मंगल दलों के साथ-साथ जीआईसी व जीजीआईसी पाबौ, जीआईसी विशल्ड के छात्र-छात्राओं व युवाओं को क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन किट प्रदान किए। इस मौके पर दीपक रावत, रुप सिंह भंडारी, मातवर ‌सिंह रावत, नरेंद्र सिंह रावत, पुष्पा देवी, आशुतोष पोखरियाल, गेंदा लाल, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, सुरेंद्र प्रसाद नौटियाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version