त्यूणी में पहाड़ी दरकने से सड़क पर गिरा मलबा, जेपीआरआर एनएच बंद

विकासनगर। सीमांत कस्बे में त्यूणी में निर्माणाधीन पुल के ऊपर की पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। भारी मात्रा में पहाड़ी से गिर रहा मलबा अपने साथ सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को भी बहाकर ले गया। बाइक भी मलबा समेत टोंस नदी में समा गई। गनीमत रही कि रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण सड़क पर आवाजाही कम रही, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पहाड़ी के दरकने की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
त्यूणी में जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नए पुल का निर्माण किया जा जा रहा है। टोंस नदी पर बनने वाला नया पुल पुराने पुल के समीप ही बन रहा है। रविवार को निर्माणाधीन पुल से सटी पहाड़ी अचानक दरक गई, जिससे बड़ी तेजी से मलबा नीचे गिरने लगा। प्रत्यक्षदर्शी जोंटी पांडेय ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब वह पुराने पुल से नया बाजार गुतियाखाटल की ओर जा रहे थे। अचानक पहाड़ी के दरकने की आवाज आई और पहाड़ी से मलबा गिरना शुरू हुआ। सड़क किनारे खड़े चार वाहन बाल बाल बचे, जबकि एक बाइक को मलबा अपने साथ बहाकर ले गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने से नया बाजार गुतियाखाटल और गेट बाजार का संपर्क टूट गया। इसके साथ ही जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातातात बंद होने से त्यूणी से शिमला, रोहड़ू, हाटकोटी, आराकोट, कोठीगाढ़, बंगाण, कठंग, मझोग, अटाल, अणू, फेडिज, नेरवा, चौपाल, मीनस, शिलाई, पांवटा, क्वानू, हरिपुर, विकासनगर समेत हनोल, मोरी, पुरोला, दारागाड, सावड़ा, चकराता जाने वाले मार्गों पर भी यातायात पूरी तरह ठप हो गया। तहसील प्रशासन ने पहाड़ी दरकने की सूचना एनएच अधिकारियों को दी। दोपहर दो बजे से राजस्व विभाग और एनएच की टीम ने सड़क पर पड़ा मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। नायब तहसीलदार ग्यार दत्त जोशी खुद मौके पर डटे रहे। तहसीलदार ग्यारदत्त जोशी ने बताया कि देर शाम तक मलबा हटा कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!