टायर फैक्ट्री के यूनिट हेड सहित पांच पर मुकदमा

रुड़की। टायर फैक्ट्री में पांच महीने पूर्व हुए विवाद में पुलिस ने फैक्ट्री के यूनिट हेड सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। लक्सर के केहड़ा गांव निवासी समय सिंह खेती-बाड़ी करते हैं। उनका बेटा पंकज लक्सर की टायर फैक्ट्री में कर्मचारी था। 25 अप्रैल को वह शाम की शिफ्ट में ड्यूटी पर था। आरोप है कि फैक्ट्री के दो आला अधिकारी और तीन अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे और पंकज से मारपीट की। पंकज के साथ ड्यूटी पर मौजूद संदीप व अन्य दो कर्मचारियों ने उसे बचाया। अगले दिन फैक्ट्री प्रबंधन ने पंकज और उसे बचाने वाले तीन कर्मचारियों को बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कराया था। उधर, पंकज ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, परंतु पुलिस ने उसकी तरफ से मुकदमा नहीं लिखा। बाद में पंकज के पिता समय सिंह ने लक्सर एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश लक्सर पुलिस को दिए थे। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में टायर फैक्ट्री के यूनिट हेड हरीश चंद्र प्रसाद, एडमिन हेड धीरज शर्मा के अलावा कर्मचारी महेश कुमार, कुलवीर सिंह और सुभाष चंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हल्के के प्रभारी दरोगा से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।