त्योहारी सीजन में रुड़की रोडवेज डिपो पर बरसा धन
रुड़की। रोडवेज डिपो की बसें चार दिन में 25 लाख से अधिक की कमाई कर डिपो पहुंची। बसों के डिपो परिसर पहुंचने पर अधिकारियों के भी चेहरे खिल उठे। त्योहारी सीजन के शुरू होते ही रोडवेज परिसर में भी यात्रियों की भीड़ ने रोडवेज को गुलजार कर दिया। दीपावली की पूर्व संध्या से एक दिन पहले ही रुड़की रोडवेज डिपो पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने शुरू हो गई थी। जिसका सिलसिला भैया दूज तक जारी रहा। दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़ और हल्द्वानी आदि रूटों के बसों का संचालन पूर्व के मुकाबले बेहतर रहा। 35 से अधिक बसों का नियमित तौर से संचालन हुआ। सुबह से ही रुड़की रोडवेज डिपो में यात्रियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। खासकर भैया दूज पर रुड़की रोडवेज डिपो की बसें भी कम पड़ती नजर आई। शनिवार सुबह से ही देर शाम तक रोडवेज परिसर में खचाखच भीड़ हर तरफ देखने को मिली। इस दौरान उन्हें बसों में वापसी के दौरान सीट नहीं मिल पाई। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर ने बताया कि 3 अक्तूबर से 6 अक्तूबर के बीच रुड़की रोडवेज डिपो की बसों ने करीब 28 लाख रुपये के आसपास कमाई की है। त्योहारी सीजन में काफी यात्री मिलते हैं।