27/10/2024
त्योहारी सीजन में बिजली जाने से व्यापारियों में रोष
हरिद्वार(आरएनएस)। त्योहारी सीजन में बिजली कटौती से व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने कटौती बंद करने की मांग जिलाधिकारी से की है। रविवार को महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि दिवाली सीजन पर सभी व्यापारी दुकानें सजा कर व्यापार के लिए तैयार है। घरों में साफ सफाई के काम चल रहे हैं, लेकिन ऊर्जा निगम ने इस समय मरम्मत कार्यों के चलते कभी सुबह कभी शाम को घंटों विद्युत सप्लाई उतरी हरिद्वार हरिद्वार, मध्य हरिद्वार सहित हरिद्वार के कई इलाकों में की जा रही है।