त्यौहारी सीजन को देखते हुए धौलछीना पुलिस ने की गोष्ठी

अल्मोड़ा। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार द्वारा आगामी दीपावली व अन्य त्योहारों को लेकर कस्बा बाड़ेछीना में क्षेत्र के व्यापारियों, गणमान्य व्यक्तियों व टैक्सी यूनियन के साथ मीटिंग आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान दीपावली पर्व में यातायात व्यवस्था, आतिशबाजी की दुकानों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी को आतिशबाजी की दुकान नियमानुसार लाइसेंस लेकर ही लगाने तथा पटाखों की दुकान में अग्नि निरोधक सामग्री आवश्यक रूप से रखने के बारे में बताया गया। बाजार में वाहनों को सड़क किनारे, दुकानों के आगे पार्क नहीं करने तथा दुकानें सड़क पर न लगाने के बारे में बताया गया। त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। इसके उपरांत वर्तमान में प्रचलित साईबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर सुरक्षा के उपाय बताए गए और सभी को नशे के दुष्प्रभाव बताकर जागरुक किया गया। उपस्थित जनों को अपने किराएदार का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने हेतु कहा गया। गोष्ठी में उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090 व साईबर हेल्पलाईन नंबर 1930 के सम्बन्ध में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!