त्यौहार मनाएं लेकिन कोविड संक्रमण के प्रति सतर्क रहें : डीएम

नैनीताल। शासन की ओर से अक्तूबर माह में आयोजनों और त्यौहारों को देखते कोविड नियमों के तहत ढील दी गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम लापरवाह हो जाएं। यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कोविड के खतरों को देखते हुए हमें त्योहारों को मनाते समय संक्रमण से बचाव भी करना होगा। डीएम ने त्योहारों के मद्देनजर जिले के निवासियों से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सेनेटाइजर अथवा साबुन से अच्छी तरह हाथों को साफ करें। सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहने और आवश्यक न हो तो बाजार न जाएं घर पर ही रहें साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें। डीएम ने एसडीएम और सीओ को निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी त्योहारों के दौरान बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ बढऩे की पूरी संभावना है। ऐंसे में कार्यक्रमों और विभिन्न आयोजन स्थलों पर मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करवाएं। कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करें। कार्यालय में आने वाले सभी लोगों को सेनेटाइज कर उनका थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करें। सभी कार्यालयों में स्टाफ और आंगतुक अनिवार्य रूप से मास्क में रहें।

error: Share this page as it is...!!!!