ट्यूशन को निकला छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुड़की। ट्यूशन के लिए घर से निकला 15 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। छात्र के संपर्क में रहने वालों से पूछताछ चल रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों भी पुलिस खंगालने में लगी है। गंगनहर कोतवाली को रामपुर निवासी मोहम्मद अखलाख ने तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा मोहम्मद मोनिश (15) शुक्रवार को को अंबर तालाब में ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं लौटा। अनहोनी की आशंका पर पुत्र को संभावित ठिकानों पर तलाशा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ छात्र के अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है।