तुंगनाथ मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

पौड़ी। द्वारीखाल ब्लाक के ग्वीनछोटा में 12 वर्ष में एक बार होने वाले दो दिवसीय विशाल तुंगनाथ मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय तुंगनाथ मेले में कुमाऊं व गढ़वाल मण्डल के सभी उनियाल रावतों व उनके रिश्तेदार भारी संख्या में पहुंचे । जहां भगवान तुंगनाथ की पूजा अर्चना, कीर्तन व उत्तराखंडी बाध्य यंत्र ढोल दमाऊ व जागरों के साथ विशाल भंडारे से मेले का समापन हुआ।
मेले में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा सहित चौबट्टाखाल विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुयश रावत व श्रद्धेय रावत ने शिरकत की व भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान मंदिर समिति व ग्रामीणों ने मुख्य अतिथियों का उत्तराखंडी बाध्य यंत्र ढोल दमाऊ से स्वागत किया। इस दौरान मन्दिर समिति के अध्यक्ष प्रबल सिंह रावत उपाध्यक्ष मदन सिंह नेगी, सचिव प्रेम सिंह रावत, कोषाध्यक्ष गणेश सिंह रावत, ग्राम प्रधान कल्याण सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता रावत सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।