ट्रक से टकराकर बाइक सवार रोडवेज चालक की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  बानूसी के पास शुक्रवार सुबह ट्रक से टकराकर बाइक सवार रोडवेज चालक की मौत हो गई। वह सितारगंज से टनकपुर ड्यूटी के लिए जा रहा था। शुक्रवार सुबह 4 बजे सितारगंज निवासी 58 वर्षीय हरवंश सिंह पुत्र काका सिंह सितारगंज से टनकपुर बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान झनकट से आगे आदर्श इंटर कॉलेज बानूसी के पास उनकी बाइक रोड पर खड़े 12 टायरा ट्रक में जा घुसी। हादसे की सूचना राहगीरों ने निकट के टोल कर्मचारियों को दी। टोल की एंबुलेंस से घायल हरवंश को उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोपहर में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक हरवंश अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!