ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार की मौत

काशीपुर। ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार एटीएस के पूर्व कमांडो की मौत हो गई। दो साल पहले नौकरी छोडऩे के बाद खुद का गत्ता प्लांट चला रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। ग्राम अहरपुरा निवासी भरत व्यास (37) पुत्र हरपाल सिंह की बरखेड़ा पांडे के पास गत्ता प्लांट है। मंगलवार को भरत स्कूटी लेकर घर से गत्ता प्लांट जा रहा था। इसी बीच हिमालय फूड पार्क के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित खाली ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। जिससे स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोडक़र फरार हो गया। मृतक भरत के बड़े भाई आनंद सिंह ने बताया कि मृतक एटीएस में कमांडो था जो दो साल पहले नौकरी छोड़ कर आ गया और उसने अपना गत्ता प्लांट खोला था । बताया कि कई बार ग्रामीण गांव के रास्ते से भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर विरोध जता चुके हैं। लेकिन प्रशासन और पुलिस इस और ध्यान नहीं दे रहा है। आनंद ने बताया कि गांव के मार्ग से भारी वाहन न गुजरे इसको लेकर भरत ने गांव में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था। खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी।


Exit mobile version