भैंस नहलाने के विवाद में पड़ोसियों में मारपीट, मुकदमा
रुद्रपुर(आरएनएस)। ग्राम फिरोजपुर बरा में भैंस नहलाने के विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों ने पुलभट्टा पुलिस को एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शारूख पुत्र फारूख ग्राम फिरोजपुर बरा ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि आठ नवंबर को उनका पड़ोसी अली खां पुत्र इसराइल खां उसकी खाली पड़ी जगह में अपनी भैंस नहला रहा था। आरोप है शारूख के विरोध करने पर इसराइल खां, उसके पुत्र मौसम खां और उनके घर की औरतों ने लाठी डंडे से शारूख व उसके घरवालों को पीटा। इधर मौसम खां पुत्र इसराइल खां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी फारुख पुत्र नियामतुल्ला, उसके पुत्र शारुख व उनके घर की महिलाओं ने उसके परिवार के साथ मारपीट की। जिससे उसका लड़का घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।