ट्रक पलटने से दो मजदूर घायल

ऋषिकेश। ऋषिकेश में दून रोड पर मारबल से लोड ट्रक अचानक पलट गया। हादसे में दो मजदूर घायल हो गए। जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से एक घायल को चिकित्सकों ने एम्स के लिए रेफर कर दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब दस बजे दून रोड पर दिल्ली से एक मारबल से लोड ट्रक पहुंचा। इस दौरान अचानक ट्रक के डाले का एक फट्टा निकल गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया। हादसे में पवन कुमार निवासी रेलवे रोड, ऋषिकेश और रिंकू घायल हो गए। जिन्हें राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रिंकू को चिकित्सकों ने हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया है। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

शेयर करें..