ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को कुचला

रुडकी। सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। लखनौता चौकी क्षेत्र के गांव कोटवाल आलमपुर में एक ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि युवक झबरेड़ा में गन्ना कोल्हू में मजदूरी का काम करता था। रात दो बजे अपने घर से गन्ना कोल्हू में काम पर पैदल आ रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया। चालक वाहन लेकर भागने लगा लेकिन झबरेड़ा आते हुए नवनिर्मित रेलवे के पुल में आकर ट्रक फंस गया। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की शिनाख्त छोटा (30) पुत्र मुमताज के रूप में हुई। लखनौता चौकी प्रभारी संजय नेगी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। अभी पीडि़त पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version