19/12/2023
छात्रों की मांग पर संस्कृत विवि ने बढ़ाई परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि
हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांग पर परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा फार्म 23 दिसंबर तक जमा हो सकते हैं। इसके बाद लेट फीस के फार्म जमा होंगे। विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल थुवाल के नेतृत्व में छात्रों ने पांच दिन पहले कुलसचिव को ज्ञापन देकर परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की थी। ज्ञापन में बताया गया था कि अलग-अलग कारणों से कुछ छात्र परीक्षा फार्म जमा नहीं कर पाए हैं। कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर कर दी गई है। इसके बाद नियमानुसार लेट फीस के साथ ही साथ फार्म जमा कराए जाएंगे।