21/02/2021
ट्रक में रखी सरिया से बस सवार घायल…बड़ा हादसा टला
विकासनगर। रविवार को विकासनगर बाजार में बड़ा हादसा होने से टल गया। डाकपत्थर से सवारियों से भरी बस देहरादून जा रही थी। विकासनगर के बाबूगढ़ के समीप एक ट्रक सरिया लादकर हाईवे पर आने के लिए बैक हो रहा था। ट्रक चालक बिना देखे ही ट्रक को बैक कर रहा था। तभी डाकपत्थर से देहरादून जा रहे बस में ट्रक में रखी सरिया बस का दरवाजा तोडक़र सीधे बस के अंदर घुस गयी। जिससे बस में सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आयी। बस भी क्षतिग्रस्त हो गयी। घायलों को मरहम पट्टी कराने के लिए लेहमन अस्पताल ले जाया गया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों पक्षों ने बताया कि आपस में मामला निपटा दिया।