ट्रक खाई में गिरा चालक की मौत

नई टिहरी। गाडोलिया-घनसाली मोटर मार्ग पर असेना गांव के समीप रविवार रात को एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गया। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीएचसी पिलखी में भर्ती कराया गया है।
घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया रविवार रात करीब नौ बजे घनसाली की ओर आ रहा ट्रक अचानक असेना गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चालक और परिचालक को खाई से निकाला, और दोनों को सीएचसी पिलखी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने ट्रक चालक राकेश सिंह (40) पुत्र विशन सिंह निवासी कोटी मगरौ थाना घनसाली को मृत घोषित कर दिया। घायल परिचालक प्रमोद सिंह को पीएचसी पिलखी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया कि मृतक का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।