ट्रक के 5 किमी तक घसीटने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रुद्रपुर(आरएनएस)। काशीपुर हाईवे पर रविवार देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को करीब पांच किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, शिवपुर रोड दिनेशपुर निवासी अर्जुन विश्वास (30 वर्ष) पुत्र अशोक विश्वास अपने साथी बरखेड़ा पीलीभीत यूपी निवासी आलम पुत्र नन्हे की बाइक से रविवार रात गदरपुर किसी काम से गया था। रात करीब 12 बजे दोनों बाइक से घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान दानपुर में रुद्रपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बाइक के साथ अर्जुन करीब पांच किमी तक घसीटते हुए चला गया। फ्लाईओवर के पास वह गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आलम सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया। इस दौरान बाइक ट्रक में फंसकर करीब छह किलोमीटर घसीटते हुए रुद्रपुर इंदिरा चौक तक आ गई, जहां पुलिस कर्मियों और राहगीरों ने ट्रक को घेर लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिया है। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।


Exit mobile version