ट्रक का टायर फटने से चालक की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। गदरपुर में ट्रक का पंक्चर टायर बदलने के दौरान दूसरा टायर फटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों के कोहराम मच गया है। काशीपुर निवासी 40 वर्षीय रौनक पुत्र जौहर अली एक ट्रक चालक था। वह रविवार सुबह ट्रक लेकर काशीपुर से रुद्रपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान वह गदरपुर बाईपास के पास पहुंचा। यहां ट्रक का पिछला टायर पंक्चर हो गया। बताया जा रहा था कि इसके बाद रौनक ट्रक से उतर कर टायर बदलने लगा। इस दौरान वह पंक्चर हुआ टायर खोल ही रहा था कि अचानक उसके साथ लगा टायर फट गया। इससे रौनक का सिर ट्रक से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देखकर आस-पास के लोगा भी इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर ले गई। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रौनक के दो बेटे और एक बेटी है। वहीं थाना गदरपुर प्रभारी जसवीर चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version