ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत
देहरादून। देहरादून दिल्ली हाइवे पर आशारोड़ी के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान जतिन (17 वर्ष) पुत्र तिलकराज निवासी फरीदपुर, मांडूवाला, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और संदीप कुमार (30 वर्ष) पुत्र रामलाल निवासी अहलावलपुर, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। ट्रक चालक मौके पर ट्रक को छोडक़र फरार हो गया, ट्रक में सवार अन्य व्यक्ति से घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ट्रक सहारनपुर से देहरादून आ रहा था, जिसमे चिप्स के पैकेट भरे थे। आशारोड़ी से आगे मोड़ के पास अचानक ट्रक व सामने से आ रही मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया है, ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है, जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।