ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलटा, हेल्पर की मौत

 देहरादून। डोईवाला के माजरी चौक के पास आटे के बैग से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पलट गया। हादसे में हेल्पर की मौत हो गई। चालक को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ।
डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह एक ट्रक रूद्रपुर से देहरादून की तरफ जा रहा था। ट्रक आटे के बैग से लदा था। इसी बीच अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर माजरी चौक से आगे पुलिया के पास गन्ने के खेत में पलट गया। हादसे में वाहन के हेल्पर सरफराज अहमद निवासी जसपुर की मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक जलीस अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी जोधपुरी ढांडा थाना अजीम नगर जिला रामपुर, यूपी को घायलावस्था में डोईवाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चालक को दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लालतप्पड़ चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार ने बताया की सूचना मिलने ही जलीस अहमद का साला मौके पर आ गया था। दोनों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि ट्रक चालक को नींद आने के कारण ट्रक पलट गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version