त्रिवेणी घाट पर नहाता युवक गंगा में बहा, रेस्क्यू जारी

युवक के साथी और एक अन्य किशोर को आपदा राहत दल की टीम ने सकुशल बचाया

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट पर नहाते हुए एक युवक तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बह गया। युवक की तलाश में रेस्क्यू चलाया जा रहा है। वहीं, गंगा में डूबे युवक के साथी और एक अन्य किशोर को आपदा राहत दल की टीम ने सकुशल बचा लिया। जानकारी के मुताबिक संदीप (22 वर्ष) पुत्र सूरत सिंह निवासी, दयानंद मार्ग चंद्रेश्वर नगर और अनिल सिंह (20 वर्ष पुत्र) आलम सिंह निवासी मकान नं- 5, दयानंद मार्ग चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश रविवार को त्रिवेणी घाट पर गंगा में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों छोटी धारा को पार कर गंगा की मुख्यधारा में चले गए। यहां तेज बहाव की चपेट में आकर अनिल सिंह संतुलन खो बैठा और गंगा में बहने लगा। संदीप ने उसे बचाने की कोशिश की मगर, बहाव इतना तेज था कि वह अनिल को नहीं बचा पाया और खुद तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा। सूचना पाकर त्रिवेणी घाट पर तैनात 40वीं वाहिनी पीएसी के आपदा राहत दल के प्रभारी एलपी बडोनी टीम के सदस्य द्वारिका प्रसाद, मुकेश गौड़, धनवीर नेगी, संतराम, गुमान सिंह और पंकज जखमोला के साथ राफ्ट लेकर मौके पर पहुंचे।
राहत दल ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह संदीप सिंह को सकुशल बचा लिया, जबकि अनिल सिंह का कुछ पता नहीं चल पाया। बचाव दल युवक की तलाश में जुटा हुआ है। उधर, दूसरी ओर त्रिवेणी घाट के समीप ही नाव घाट पर गंगा में नहा रहा एक किशोर तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। समय पर मौके पर पहुंची आपदा राहत दल की टीम ने आयुष (12 वर्ष) पुत्र प्रह्लाद निवासी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश को सकुशल बचा लिया।


Exit mobile version