विकसित भारत के लिए मोदी को वोट करेंगे मतदाता: त्रिवेंद्र
देहरादून(आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हरिद्वार और समूचे उत्तराखंड की जनता विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट करेगी। बुधवार को रिस्पना पुल के समीप भाजपा के चुनावी मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करते हुए हुए त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। मोदी के इस विजन को आगे बढ़ाने के लिए देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी पिछले दस सालों में किए गए अनेक कार्यों के आधार पर मोदी जी को चुनावों में आर्शीवाद देंगे। त्रिवेंद्र ने कहा कि पिछले दस सालों में राज्य व देश में विकास के लिए दर्जनों काम हुए हैं। जिससे लोगों के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन आया है। त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्य के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि आने वाले समय में राज्य में इंफ्रा की अनेक परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बसंल, विधायक विनोद चमोली, मनवीर चौहान, राजेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री की ऋषिकेश रैली ऐतिहासिक होगी
ऋषिकेश में प्रधानमंत्री मोदी की गुरुवार को होने वाली रैली पर बोलते हुए त्रिवेंद्र ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी। इससे देहरादून, हरिद्वार, टिहरी के साथ ही पौड़ी जिले के कुछ क्षेत्रों के लोग भी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के लोगों से विशेष लगाव रहा है और राज्य की जनता ने भी प्रधानमंत्री को खूब प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि इन लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी सीटों पर भाजपा को बहुत बड़े अंतर से जीत मिलेगी।
हरीश और उमेश की आपसी लड़ाई, मुझे कुछ नही कहना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और हरिद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार की सोशल मीडिया पोस्ट पर पूछे गए एक सवाल पर त्रिवेंद्र ने कहा कि यह उन दोनों की आपसी लड़ाई है। ऐसे में उन्हें इस विषय पर कुछ नहीं बोलना। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति पर प्रतिक्रिया दी जाए।