सभी वर्गों का हमें समर्थन मिल रहा: त्रिवेंद्र

हरिद्वार(आरएनएस)। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में रोड शो निकाला। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाकर लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। उन्होंने धीरवाली भैरव मंदिर चौक से रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान पांडेवाला, फिरेहड़ियान चौक, पांवधोई चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, पीठ बाजार से पुल जटवाड़ा तक रोड शो निकाला गया। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मालाएं पहनाकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। रोड शो के दौरान कार्यकर्ता लगातार आतिशबाजी करते नजर आए।


Exit mobile version