गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के तहत चलाया चेकिंग अभियान

रुड़की। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर दरगाह, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन को बम स्क्वायड टीम ने खंगाला। चप्पे-चप्पे की तीनों जगहों पर चेकिंग की गई। चेकिंग में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु टीम को नहीं मिली। लोगों से भी अपील की गई कि यदि उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देती है तो वह तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी होते हैं। शनिवार को बम स्क्वायड टीम ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया। सबसे पहले बम स्क्वायड की टीम कलियर में साबिर पाक की दरगाह पर पहुंची। जहां जायरीनों के सामान और चप्पे-चप्पे को खंगाला गया। जायरीनों के सामान, कूड़ेदान, पार्किंग स्थल व अन्य कई जगहों की चेकिंग की गई। जहां कोई भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद रुड़की बस अड्डे पर टीम पहुंची। जहां उन्होंने बस अड्डे में यात्रियों के सामान, बसों और परिसर में चेकिंग की। चेकिंग के बाद टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और रुड़की रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रेनों, विश्राम गृह, टिकट घर और परिसर में चेकिंग की गई। बम स्क्वायड टीम में एसआई ललित मोहर, हेड कांस्टेबल सुखारी लाल, रवि उनियाल, पंकज उनियाल और सर्वेश कुमार शामिल रहे।