यदि ट्रैवलिंग के दौरान आपको भी उल्टियां होती है तो यह है उसका रामबाण इलाज

क्यूंकि आज हम आपके लिए लाये ऐसे रामबाण नुस्खे जिससे आपको सफर के दौरान कभी उल्टियां नहीं होगी
अगर आप कही यात्रा पर जा रहे है तो जाने से 30 मिनट पहले 1 चम्मच प्याज के रस में 1 चम्मच अदरक के रस को मिलकर पी ले इससे आपका जी नहीं मिचलायेगा।
यात्रा के दौरान लौंग अपने साथ ही रखें चाहिए जैसे ही आपका जी मिचलाने लगे तुरंत एक लौंग मुँह में रख ले।
अदरक खाने से भी आपको उल्टियां नहीं होगी सफर करते समय अदरक की छोटी-छोटी गोलियां अपने साथ रख ले और जब भी आपको लगे की आपको उलटी होने वाली है तुरंत ये अदरक की गोली मुँह में ले ले।
इसके अलावा सूखे पुदीने के पत्तों को गर्म पानी में मिलाकर चाय बनाये और इसमें शहद मिलाएं और इसको पीने से आपको सफर में उल्टी नहीं होगी।
आप उल्टी होने पर निम्बू का इस्तेमाल भी कर सकते है गर्म पानी में निम्बू का रस और नमक मिलकर पी ले।