ट्रैप कैमरे में स्नो लेपर्ड का जोड़ा कैद हुआ

देहरादून। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र लगाए गए ट्रैप कैमरे में स्नो लेपर्ड का जोड़ा कैद हुआ है। चीन सीमा से लगे चमोली जिले के इस क्षेत्र में समुद्रतल से 11480 फीट की औसत ऊंचाई पर स्नो लेपर्ड की सक्रियता से वन विभाग खासा उत्साहित है।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से पार्क की जोशीमठ रेंज में अलग-अलग स्थानों पर नौ ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से एक कैमरे ने हिम तेंदुए के जोड़ की तस्वीर कैद की है। यह तस्वीर इसी साल दो फरवरी की बताई जा रही है।
समुद्रतल से तीन हजार से लेकर पांच हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में हिम तेंदुए के पाए जाने की संभावना रहती है। इस बार पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी हुई है, इसलिए हिम तेंदुए नजर आने की संभावना बढ़ गई है। इसे लेकर वन विभाग अब आगे की खोज पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा ने समाचार एजेंसी आरएनएस से बातचीत में बताया कि क्षेत्र में अनेक स्थानों पर लगाए गए ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए के साथ हिमालयन थार, भरल, लाल लोमड़ी जैसे दुर्लभ वन्य जीवों की तस्वीर भी कैद हुई है। उन्‍होंने बताया कि पार्क प्रशासन वन्य जीवों के संरक्षण को प्रयास कर रहा हैं। वन्य जीवों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए वन विभाग ने कई टीम बनाई हैं, जो पार्क में अनेक स्थानों पर पहुंचती हैं।
फूलों की घाटी, नीति घाटी, हनुमान चट्टी, उर्गम घाटी, लाता खर्क आदि स्थानों पर समय-समय पर वन विभाग की टीम गश्त करती है। ताकि वन्य जीवों की तस्करी पर लगाम कसी जा सके। विदित हो कि एक वर्ष पूर्व केदारघाटी में भी वन विभाग की टीम को हिम तेंदुए के फुट प्रिंट मिले थे।


Exit mobile version