ट्रांजिट कैंप में युवक ने फांसी लगाकर जान दी

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, प्रिंस बाबू (22 वर्ष) पुत्र छेद लाल ने बुधवार रात घर की तीसरी मंजिल पर पंखे के कुंडे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद परिजन पहुंचे तो उनहोश उड़ गए। परिजन आनन-फानन में उसे फंदे से उतार अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे एसआई पूरन सिंह ने जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। युवक नशे का आदी था। 15 दिन पहले भी उसने आत्महत्या के इरादे से हाथ की नस काट ली थी। युवक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई प्रदीप कुमार एक निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट है। उसकी मां का निधन हो चुका है। जबकि पिता लकवाग्रस्त हैं। परिवार मूल रूप से शीशगढ़ बरेली का है। पिछले कुछ वर्षों से परिवार ट्रांजिट में अपना मकान बनाकर रह रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


Exit mobile version