पालिका ने प्रशासन की मौजूदगी में अशोक टॉकीज पर कब्जा लिया

नैनीताल। नगर पालिका प्रशासन ने रविवार को जिला व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अशोक सिनेमा हॉल की भूमि पर कब्जा ले लिया है। लंबे समय से विवादों में रहे अधिग्रहण के बाद अब पालिका की आय का एक और साधन जुट गया है। फिलहाल इस स्थान पर पालिका की ओर से पार्किंग ही संचालित की जाएगी। बता दें कि लंबे समय से लीज पर चलते आ रहे इस भवन को तोडक़र नया भवन तैयार करने की योजना बनाई जा रही थी। इसके लिए लीज धारक से 2015 में अनुबंध भी हुआ, लेकिन नया भवन बनाने का कार्य किसी कारण शुरू नहीं हो पाया। जब भवन का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो जिला प्रशासन के निर्देश पर लीजधारक ने उक्त भूमि पार्किंग के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया। अनुबंध की शर्त पूरी न होने पर पालिका ने जिला प्रशासन के साथ ही शासन को पत्र लिखकर लीज निरस्त करने की मांग की। इस वर्ष डीएम सविन बंसल ने मामले की जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजी। इसके बाद मार्च में शासन ने लीज निरस्त कर दी। वहीं बीते दिनों पालिका की बोर्ड बैठक में लीज को निरस्त करने और पालिका द्वारा कब्जे में लेने का प्रस्ताव पास किया, लेकिन जब शुक्रवार को पालिका के अधिकारी कब्जा लेने पहुंचे तो लीज धारकों ने उन्हें कब्जा नहीं दिया। इसके बाद इस संबंध में जिला और पुलिस प्रशासन से सहयोग लिया गया। रविवार को तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पालिका ने भूमि पर अधिग्रहण कर लिया।

नैनीताल पालिका के पार्किंग संचालक के खिलाफ केस


Exit mobile version