ट्रांजिट कैंप में पुतला फूंकने को लेकर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। बीते दिवस सोशल मीडिया में एक विवादित ऑडियो वायरल होने के बाद ट्रांजिट कैंप में बिना अनुमति के पुतला फूंकने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना ट्रांजिट कैंप के दारोगा कौशल भाकुनी ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की शाम को ट्रांजिट कैंप में गोल मडैयया पर कुछ लोग एकत्रित होकर सत्ताधारी विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और एक ऑडियो वायरल होने पर अपना आक्रोश जता रहे थे। जब इस संबंध में सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया तो मामला सही पाया गया। उन्होंने बताया कि धार्मिक ऑडियो मामले में वहीं के कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले रवि गंगवार कुछ साथियों के साथ पुतला दहन कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। इसकी वजह से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। उपनिरीक्षक का कहना था कि आरोपियों पर पुतला दहन की कोई भी अनुमति नहीं थी और पूर्णतया आचार संहिता का उल्लंघन है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।