ट्रांसजेंडरों को किया सेहत के प्रति जागरूक, तनाव से मुक्ति के गुर सिखाए

देहरादून। फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी की ओर से ट्रांसजेंडरों के मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें सेहत ठीक रखने के लिए टिप्स दिए गए। वहीं तनाव से मुक्ति के गुर सिखाए गए। संस्था के अध्यक्ष डॉ. पवन शर्मा ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया और नकारात्मक मानसिक भावनाओं के प्रभाव को कम करने और उनसे बच कर सकारात्मकता बढ़ाने के लिए गुर बताये। कहा कि हमारे समाज द्वारा विपरित लिंगीय व्यक्तियों को लेकर किए जाने वाले बुरे बर्ताव, अस्वीकार्य रवैये और नकारात्मक आचरणों से पड़ने वाले असर और तनाव सामान्य जीवन जीने से रोकते हैं और खुद को आगे बढ़ने से रोकते हैं। सकारात्मक मानसिक दशा को बनाए रख कर वे अपने जीवन को सही दिशा में ले जा सकते हैं। प्रतिभागियों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान भूमिका भट्ट शर्मा, एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज, पूनम नोडियाल, विभा भट्ट, राहुल भाटिया और सागर डोगरा आदि मौजूद रहे।