ट्रेनों में खाने की क्वालिटी पर एआई से होगी निगरानी

रुड़की(आरएनएस)। लंबी दूरी की ट्रेनों में मुसाफिरों को परोसे जा रहे खाने पर अब रेलवे एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से निगरानी रखेगा। इसके लिए मुरादाबाद मंडल के तीनों बेस किचन के हर कोने में एआई सेंसर युक्त कैमरे लगेंगे। आईआरसीटीसी 24 घंटे इन कैमरों की मॉनिटरिंग करेगा। 12 घंटे से ज्यादा समय की यात्रा वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में रेलवे पेंट्री कार की सुविधा देता है। पेंट्री कार से ट्रेन के मुसाफिरों को नाश्ता, लंच व डिनर सर्व किया जाता है। अभी तक इसका संचालन पीपीपी मोड़ पर प्राइवेट कंपनियां कर रही हैं। रेलवे को खाने की गुणवत्ता को लेकर अक्सर शिकायत मिलती रहती हैं। इसे देखते हुए अब रेलवे ने ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से नजर रखने की योजना बनाई है। मुरादाबाद मंडल में तीन बेस किचन हैं, जहां से खाना बनकर पेंट्री कार में आता है। एक और बेस किचन भी यहां बनना है। रेलवे चारों बेस किचन में एआई सेंसर युक्त कैमरे लगाने जा रहा है। ये कैमरे किचन के हर हिस्से को कवर करते हुए भोजन की गुणवत्ता के साथ ही किचन की साफ सफाई और वहां काम कर रहे लोगों की हरकत पर नजर रखेंगे। रेलवे की आईआरसीटीसी विंग 24 घंटे कैमरों की निगरानी करेगी। भोजन में जरा सी गड़बड़ दिखते ही एआई कैमरे तुरंत इसकी फोटो क्लिक करके आईआरसीटीसी के अधिकारियों को भेज देंगे। इसमें जांच के बाद संबंधित कंपनी का लायसेंस निरस्त तक किया जा सकता है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version