ट्रेन की टक्कर से छात्र की मौत

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत हो गई। कनखल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रथम दृष्टयता छात्र के आत्महत्या करने की बात निकलकर आ रही है। प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:30 ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तब मृतक की पहचान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र आशुतोष वर्मा (18 वर्ष) पुत्र योगेश कुमार वर्मा निवासी गांव रादौर जिला सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। बताया कि हादसा सीतापुर रेलवे फाटक के पास घटित हुआ। बताया कि शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया। बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। छात्र यहां कॉलेज के ही हॉस्टल में रहता था। बताया कि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।