23/02/2022
ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुरकला में एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया। इसे पुलिस ने निजी वाहन से हरिद्वार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक हरिपुरकला में ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे तुरंत हरिद्वार स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि मृतक की पहचान महेश शाह (35) पुत्र भगवान सिंह निवासी वार्ड न। 5 नजदीक लक्ष्मी विहार कॉलोनी, बहादराबाद, हरिद्वार के रूप में हुई है। मामले की सूचना परिजनों को दे दी है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।