टैक्टर ट्राली की टक्कर से पिकअप चालक की मौत

रुद्रपुर। गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे पिकअप सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों को सूचित किया। थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मसवासी का रहने वाला अजय कुमार (22) पुत्र राजाराम पिकअप संख्या यूके 05 सी ए 0661 से किच्छा जा रहा था। सुबह लगभग चार बजे जब मुख्य मार्ग पर तहसील के पास पहुंचा तो आगे जाती हुई ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से उसने टक्कर मार दी। इसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक चार भाई-बहनों का इकलौता भाई था। हादसे की सूचना से परिजनों में हडक़ंप मच गया। अजय पर ही पूरे परिवार के पालन पोषण का जिम्मा था।