ट्रैक्टर-ट्रॉली टायर फटने से पलटी, 7 लोग घायल

हरिद्वार। सोहलपुर-हद्दीपुर मार्ग पर बृज इण्टर कॉलेज के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे एक खेत मे जाकर पलट गई। हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरूष को हल्की चोट आई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया और प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगो रवाना हो गए और ट्रैक्टर ट्राली को भी निकाल लिया गया है।

उत्तर प्रदेश सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के पटोरी वाला गांव से हद्दीपुर पुर में शीशपाल के यहाँ तेरहवीं की रस्म में जा रहे थे जैसे ही वह सोहलपुर रोड पर बृज इण्टर कॉलेज के सामने पहुँचे तभी ट्रैक्टर का अगला टायर फट गया ओर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान के एक खेत मे पलट गई। हादसे में रेखा,बरखा,नगनी, अंगूरी, नीलम, इन्द्रो, ध्यानों खेत में जा गिरे और चीखपुकार मच गई चीखपुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर 108 से घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया और उसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली को सीधा करा निकल वाया। ईमली खेडा चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि ट्रैक्टर का अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत मे पलट गई थी। जिसमे करीब आधा दर्ज लोगो को हल्की चोटे आई तो सभी को प्राथमिक उपचार दिलाया गया है और ट्रैक्टर ट्रॉली को भी निकाल लिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!