ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त करने, मारपीट का केस दर्ज
काशीपुर(आरएनएस)। ट्रैक्टर से टक्कर मारकर दूसरे ट्रैक्टर सवार को घायल करने और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर शनिवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि दोनों ने घटना के बाद हर्जाने की बात को स्वीकार किया था, लेकिन बाद में ये दोनों मुकर गए थे। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली थी।गांव इटव्वा निवासी मनजीत सिंह पुत्र फौजा सिंह ने 27 फरवरी को बन्नाखेड़ा चौकी में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह खेती कर वापस अपने ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। तभी लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए जसवंत सिंह और बलवंत सिंह आए और उन्होंने अपना ट्रैक्टर मंजीत के ट्रैक्टर में ठोक दिया, जिसमें मंजीत के ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए तथा मंजीत भी घायल हो गया। घटना के बाद मंजीत ने चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर आरोपियों ने हर्जाना भरने पर सहमति जताई थी। वहीं मंजीत ने आरोप लगाया कि जब तय समय पर हर्जाना नहीं भरा तो उसने टोका। इसपर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं घटना से संबंधित शिकायत मंजीत सिंह ने कोर्ट में की। इसके बाद कोर्ट ने कोतवाली को आदेशित कर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शनिवार की देर रात जसवंत सिंह और बलवंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।