ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय ट्रक और लॉरी में टक्कर, 6 की मौत
अमरावती (आरएनएस)। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में शुक्रवार को ओवरटेक के कारण ट्रक और लॉरी में टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 लोग घायल हैं।हादसा सुबह 5 बजे सीतानपल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग-216 पर हुआ। मृतकों में दोनों वाहनों के चालकों और 4 अन्य शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने बताया कि हादसा ओवरटेक करने के कारण हुआ। हादसे के बाद दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने बताया कि लकड़ी के लट्ठे ले जा रहे ट्रैक्टर को एक ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी वह लॉरी से टकरा गया।हादसे के दौरान ट्रक में 10 लोग सवार थे, जबकि लॉरी में एक चालक और सहायक थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।