ट्रैक्टर की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

रुद्रपुर। ट्रैक्टर की चपेट में आकर सड़क निर्माण कंपनी के श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम भीमपुर सारेपुर थाना लालगंज अझारा निवासी मो. सगीर (35) पुत्र मो. ईशा सिडकुल की सड़क निर्माण कंपनी पीकेएससी हॉटमिक्स प्लांट में श्रमिक था। गुरुवार की देर शाम वह कंपनी परिसर में पानी के टैंकर लेकर खड़े ट्रैक्टर का जैक उतार रहा था। इस दौरान ढाल पर खड़ा ट्रैक्टर चल पड़ा और सगीर ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा से सगीर को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट दुर्घटनास्थल पहुंचे और मुआयने के बाद अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। साथ ही परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को हादसे की तहरीर नहीं दी गई थी।