टावर से बैटरी चुराने के आरोप में चार गिरफ्तार

रुडकी। बैटरी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पांचवें साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपियों से 28 बैटरियां, 13220 रुपये और दो फोन बरामद किए गए हैं।
गंगनहर कोतवाली में प्रेस वार्ता कर एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 2 अक्तूबर को पनियाला चंदापुर और 3 अक्तूबर को इकबालपुर क्षेत्र के टावरों से बैटरियां चोरी हुई थी। दोनों मामलों में टीनू कुमार निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 5 अक्तूबर को इकबालपुर से अरुण कुमार निवासी गांव थिथकी कोतवाली मंगलौर को स्कॉर्पियो और 14 बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। अरुण ने पूछताछ में बताया था कि मनोज उर्फ मौजा मोहल्ला खालसा कोतवाली मंगलौर, रोबिन निवासी नगला चीना कोतवाली मंगलौर, शमशाद निवासी गली नंबर 5 महमूदनगर थाना सिविल लाइंस जिला मुजफ्फरनगर और शमद निवासी मकान नम्बर 191 जाकिर कॉलोनी शेरपुर चुंगी शाहबुद्दीनपुर थाना सिविल लाइंस जिला मुजफ्फरनगर, रोहित उर्फ चिपंक निवासह मौहल्ला खालसा कोतवाली मंगलौर साथी है। उन्होंने बताया कि मनोज, रोबिन, शमशाद और शमद की निशानदेही पर 28 बैटरियां, ₹13220 रुपये और दो फोन बरामद किए हैं। चिपंक उर्फ रोहित निवासी मंगलौर की गिरफ्तारी शेष है। चोरी के सामान को कबाड़ी शमशाद और शमद को बेचा जाता था। आरोपियों की गिरफ्तारी में झबरेड़ा थाना अध्यक्ष विनोद प्रसाद, उप निरीक्षक हाकम सिंह तोमर, कांस्टेबल नूर हसन, मुकेश नौटियाल, संदीप रावत, अजय काला, रणवीर सिंह, मोहित खंतवाल शामिल रहे।