टोल टैक्स में छूट न मिलने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे : यूकेडी

ऋषिकेश। यूकेडी ने डोईवाला टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों से टैक्स लिए जाने पर आक्रोश जताया। कहा, छूट न मिलने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। रविवार को डोईवाला में आयोजित बैठक में यूकेडी नेता शिवप्रसाद शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों से टैक्स वसूलना निंदनीय है। स्थानीय लोगों को राहत नहीं मिली तो टोल प्लाजा के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। एडवोकेट डीएम काला ने कहा कि अभी तक नेशनल हाईवे के दोनों तरफ वाले गांव को कनेक्ट करने वाली सडक़ें दुरुस्त नहीं की गई हैं। वहीं, लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाली सर्विसलेन भी नहीं बनाई गई है, इसके बावजूद टोल टैक्स लिया जा रहा है। जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने कहा कि प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए टोल टैक्स न दिए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बावजूद टोल प्लाजा वाली कंपनी मनमानी कर रही है। मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, अवतार सिंह बिष्ट, जीएस गुसाईं, प्रमोद डोभाल, अवतार सिंह रावत, भगत सिंह गहरवार, दीप पांडे, पेशकार, बाबूलाल गौतम, कमल सिंह नेगी, पिंकी थपलियाल, कांता नवानी, सीमा रावत आदि उपस्थित रहे।